खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

जमैका टेस्ट: भारत 257 रनों से जीता…वेस्टइंडीज का 2-0 से किया सफाया…

नई दिल्ली। भारत ने जमैका टेस्ट में वेस्टइंडीज को 257 रनों से मात देकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उसका 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। इस सीरीज जीत के साथ ही भारत ने आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का शानदार आगाज किया है और अब उसके 120 अंक हो गए हैं।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने हनुमा विहारी (111*) के शतक और कप्तान विराट कोहली (76) व ईशांत शर्मा (57) के अर्धशतकों की बदौलत पहली पारी में 416 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज की टीम को पहली पारी में 117 रनों पर ढेर कर दिया।



पहली पारी के आधार पर भारत ने 299 रनों की बढ़त हासिल की थी। भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन नहीं दिया और दोबारा बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 168 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और वेस्टइंडीज के सामने 468 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 210 रनों पर ऑलआउट हो गई और टीम इंडिया ने चौथे दिन ही जीत दर्ज कर ली।
WP-GROUP

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के लिए शमारह ब्रूक्स ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। कप्तान जेसन होल्डर ने 39 और जेरमेन ब्लैकवुड ने 38 रन का योगदान दिया।भारत के लिए मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में वेस्टइंडीज को दो टेस्ट में 2-0 के अंतर से धूल चटा दी।

दूसरी पारी में विंडीज टीम के सलामी बल्लेबाज ब्रैथवेट और कैम्पबेल जल्दी आउट हो गए। रोस्टन चेज और शिमरॉन हेटमेयर 100 रन से पहले ही अपने विकेट गंवा बैठे। कप्तान जेसन होल्डर (39) ने कुछ संघर्ष किया। लेकिन जडेजा ने उन्हें आउट कर विंडीज की पारी समेट दी।

यह भी देखें : 

रायपुर: विधायक विकास उपाध्याय ने NHI दफ्तर में जड़ा ताला…

Back to top button
close