देश -विदेश
स्वच्छ भारत का सपना तोड़ते सड़क किनारे चिकित्सा मंत्री कर रहे लघुशंका, फोटो वायरल, पढ़े पूरी खबर

जयपुर। स्वच्छ भारत मिशन पर एक फोटो भारी पड़ रहा है, क्योंकि और किसी का नहीं राजस्थान के एक मंत्री का है, जो हाइवे में पेशान करते हुए नजर आ रहे हैं। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बवाल मच गया है। विपक्ष ने मंत्री और पार्टी को घेर दिया है। वायरल फोटो राजस्थान के चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ की है, जो जयपुर के झालाना बाईपास में खींची गई है। फोटो में सड़क पर मंत्री कालीचरण सराफ की गाड़ी खड़ी है। वहीं कुछ दूरी पर वे लघुशंका करते नजर आ रहे हैं। मंत्री की फोटो को देखकर विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि क्या मंत्री पर कार्रवाई होगी।