छत्तीसगढ़स्लाइडर

राजधानी के करियर लॉन्चर की छात्रा देवांशी ने CLAT परीक्षा में मारी बाजी… AIR 27 लाकर बनी छत्तीसगढ़ टॉपर…

रायपुर: शंकर नगर की देवांशी शुक्ला कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2021 की स्टेट टॉपर रहीं। उन्हें ऑल इंडिया रैंक 27 मिली है। देशभर की वुमन कैटिगरी में वे 13वीं पोजीशन पर हैं। पिछले साल एनएलयू दिल्ली के एंट्रेंस एग्जाम में उनकी रैंक 89 थी। वहां 110 सीटें होती हैं।

जिसमें जनरल के लिए 47 सीट थी। देवांशी 0.75 माक्र्स से पिछड़ गई। लेकिन अब वे बहुत खुश हैं क्योंकि उन्हें देश की टॉप लॉ यूनिवर्सिटी बैंगलुरू मिल गई है। देवांशी के पिता जयवर्धन शुक्ला बिजनेसमैन हैं। मॉ वंदना शुक्ला हाउसवाइफ देवांशी इंटरनेशनल और साइबर लॉ में रुचि रखती है।

1000 से ज्यादा रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन सॉल्व किए थे।
क्लैट प्रैक्टिस बेस्ड पेपर है। आप जितने मॉक टेस्ट लिखें उतना अच्छा होता है। रोजाना न्यूज पेपर पढना होता है। किसी भी चीज में कोई डाउट नहीं छोड़ना होता है। अगर कोई टॉपिक करेंट अफेयर्स का है तो उसकी डीप में तैयारी करनी होती है। क्लैट में कहीं से भी सवाल पूछ लिए जाते हैं।

SSMV

मैं रोज सुबह गोल्स लिखा करती थी जो मुझे दिन में करने होते थे। जब तक ये पूरे नहीं होते तब तक पढ़ती चाहे इसके लिए मुझे 2 घण्टे लगें या 10 क्लैट में पेजेस बेस्ड क्वेश्चन पूछे जाते हैं। इसलिए रीडिंग स्पीड तो अच्छी होनी चाहिए साथ ही रीडिंग कॉम्प्रीहेसिंग भी बढ़िया होनी चाहिए।

मैंने 1000 से ज्यादा रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन सॉल्व किए थे। इसके अलावा 5 दोस्तों का ग्रुप था। हम जूम मीट पर डिस्कशन किया करते थे। 5 में से उ एनएलयू बैंगलुरू निकाल लिए।

Back to top button
close