सब्जियों की कीमतों में उछाल… आटा और तेल के दाम भी बढ़े…

एक दिन राहत के बाद आज फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल के दाम 76 से 84 पैसे तक बढ़े हैं तो डीजल के दाम भी 76 से 85 तक बढ़े हैं। दरअसल, कच्चे तेल की मौजूदा कीमतों को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि पेट्रोल के दाम 15 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाए जा सकते हैं. 137 दिन तक ब्रेक के बाद 22 और 23 मार्च को 80 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए. भले ही आप सीधे तौर पर पेट्रोल-डीजल खरीदें या न खरीदें, लेकिन महंगाई की मार आप पर पड़ने वाली है. महंगाई का ये असर अब सब्जियों से लेकर घरों तक की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह बन रहा है.
यही नहीं, Russia और Ukraine के बीच युद्ध से पेट्रोल-डीजल ही नहीं, तमाम तरह के खाद्य पदार्थों की कीमतें भी बढ़ गई हैं. जिसमें मुख्यतौर पर सूरजमुखी, पाम ऑयल, सोया ऑयल, वनस्पति तेल, मूंगफली तेल, गेहूं, आटा और सरसों के तेल हैं. पिछले एक महीने में सूरजमुखी तेल के दाम 19.6%, पाम ऑयल 14.5%, सोया ऑयल 11.1%, वनस्पति ऑयल 9.8%, मूंगफली तेल 5.3%, गेहूं 1.3%, आटा 0.9% और सरसों के तेल के दाम 0.4% बढ़े हैं.
इसके अलावा फ्रिज-AC समेत तमाम तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स की कीमतों में भी कंपनियां बढ़ती लागत के मद्देनजर इजाफा करने को तैयार हैं.