Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत…5 घायल…

जगदलपुर। सोमवार की सुबह दंतेवाड़ा रोड पर एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार सभी लोग विशाखापट्टनम के रहने वाले बताए गए हैं।मृतकों के नाम मृतक रमेश(04 ),लक्ष्मण ( 45) और घायल श्रेया पति लक्ष्मण, अतुल(15 ) हैं।



स्थानीय सूत्रों से मिली लानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में वाहन में सवार दो महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वाहन में सवार पांच अन्य लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं। घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों और मृतकों को वाहन से बाहर निकाला। घायलों को पुलिस की मदद से मेकॉज में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव पंचनामे के लिए भेजे गए हैं।
WP-GROUP

कोड़ेनार थाना क्षेत्र के किलेपाल में एक सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन सीजी 17 टी 1305 जगदलपुर की ओर से दंतेवाड़ा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया।

टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि वाहन में सवार 2 महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा कि वाहन में सवार सभी लोग विशाखापटनम के रहने वाले है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: दीपावली की तैयारी में व्यस्त था पूरा परिवार…इधर किशोरी ने उठा लिया ऐसा कदम…

Back to top button
close