आखिर क्यों CM भूपेश बघेल ने अपने हाथ पर चाबुक पड़वाए…देखें VIDEO…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दिवाली के बाद गौरी-गौरा (Gaura Gauri Puja) की पूजा की जाती है। सोमवार को गौरी-गौरा की पूजा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) भी शामिल हुए।
इस दौरान कुछ हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई, जिसमें एक बैगा मुख्यमंत्री के हाथों पर चाबुक मार रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश ने प्रदेश वासियों को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी।
गौरी-गौरा की पूजा में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गौरा गौरी का पर्व मनाने दुर्ग जिले के जजंगिरी गांव पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश गौरी-गौरा की पूजा में शामिल हुए।
इस मौके पर यहां चाबुक मारने की वर्षों पुरानी अजीबोगरीब परंपरा है। इस परंपरा के तहत सीएम भूपेश ने भी अपने हाथों पर चाबुक पड़वाएं। दरअसल, ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से किसी भी तरह की समस्या दूर हो जाती है और खुशहाली आती है।
सीएम भूपेश ने दी बधाई
इस मौके पर सीएम भूपेश ने बधाई दी। उन्होंने कहा, प्रकृति के आधार के रूप में गोवर्धन पर्वत एवं समाज के आधार के रूप में गौ माता पूजन के दिवस गोवर्धन पूजा की सभी प्रदेशवासियों को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे खुशी है इस वर्ष छत्तीसगढ़वासी गोवर्धन पूजा को गोठान दिवस के रूप में भी मनाकर पशुधन संवर्धन का संदेश दे रहे हैं।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: आधी रात पटाखा दुकान में लगी आग…झुलसने से तीन लोगों की मौत…