छत्तीसगढ़स्लाइडर

12वीं बोर्ड परीक्षा के RESULT जुलाई के आखिर तक होंगे घोषित…

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे इसी महीने जुलाई के आखिर तक जारी करने की बात कही जा रही है। बारहवीं की परीक्षाओं के दौरान छात्रों द्वारा दी गई उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है,

समन्वयक संस्था बस्तर हाईस्कूल ने आना काम पूरा कर बोर्ड को आगे की कार्यवाही के लिए प्रेषित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोर्ड अब इन अंकसूचियों से अपने डाटाबेस में अंकों को दर्ज करने का काम शुरू कर चुका है, अब सिर्फ नतीजों की घोषणा बाकी है।

अंकों को दर्ज करने का काम पूरा होते ही नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। इस वर्ष बारहवीं 37505 उत्तर पुस्तिकाएं जमा की गई थी। समन्वयक संस्था बस्तर हाईस्कूल के मूल्यांकन प्रभारी जी.सूर्या राव ने बताया कि मूल्यांकन पूरा होने के बाद बोर्ड को भेज दी गई है, इसके आगे का काम बोर्ड को करना है।

उन्होंने बताया कि ऐसी उम्मीद है कि इस महीने के आखिर तक नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी।

Back to top button
close