Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर
BIG BREAKING VIDEO: मारा गया आतंक का आका बगदादी.. अमेरिकी सेना के हमले में 3 बच्चों सहित ढेर

अमेरिकी सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आका अबु बकर-अल बगदादी को मार दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को इस बात की पुष्टी की है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बगदादी सुरंग में छुपा हुआ था जो अमेरिकी सेना के आत्मघाती हमले में मारा गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि बगदादी के साथ उसके तीन बच्चे भी मारे गए हैं.
Iraqi state TV airs footage of raid on Baghdadihttps://t.co/9I5dA0fB3k pic.twitter.com/qnGr38vi82
— Yeni Şafak English (@yenisafakEN) October 27, 2019