देश -विदेशवायरल

हर तरफ दीवाली के शोर के बीच उपहारों का दौर है…तो गिफ्ट मिले तो थोड़ी सावधानी जरूर रखें…यहां घर के बाहर रखा गिफ्ट पैक खोलते हुआ जोरदार धमाका…झुलस गई दो बहनें…

धनतेरस के साथ ही पांच दिवसीय दीवाली पर्व का आगाज हो चला है। और पटाखों के शोर के साथ ही उपहारों का दौर भी चल रहा है। लोग एक-दूसरे को बधाइयों के साथ ही गिफ्ट भी दे रहे हैं।

लेकिन दीवाली की गिफ्ट लेने के साथ ही कुछ सावधानियां भी बरतनी जरूरी है। खासकर ऐसे उपहारों के लिए, जो आपको अपने आसपास लावारिस पड़े मिल रहे हों…एक ऐसी ही खबर उत्तरप्रदेश के मेरठ से निकलकर सामने आई है। मीडिया में आ रही खबरों में बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के मेरठ के एक गांव में कुछ ऐसा ही हुआ।



फलावदा स्थित गांव पिलौना में एक मकान के बाहर कोई गिफ्ट पैक रख गया था, उस मकान में रहने वाली दो बहनों ने उसे खोला। खोलते ही उसमें ब्लास्ट हो गया। यह ब्लास्ट इतना तेज हुआ कि घर की सीमेंटेड दीवार तक चटक गई। वहीं, वे दोनों बहनें गंभीर रूप से झुलस गईं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


WP-GROUP

बताया जा रहा है कि उन लड़कियों को जो पैकेट घर के द्वार पर दिखा था, वह पीले रंग की पॉलीथिन में था। वे उसे उठाकर अंदर ले गईं। फिर, जैसे ही उन्होंने गिफ्ट पैक खोला, तो जोर का धमाका हुआ। जिससे वे दोनों बहनें झुलस गईं और दीवार में भी दरार पड़ गईं। घटना गुरुवार की है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी… 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक चलेगा सत्र…10 बैठकें होंगी…

Back to top button
close