छत्तीसगढ़
पिकनिक मनाने गए तीन छात्र नदी में डूबे…एक का शव बरामद…दो की तलाश जारी…

सूरजपुर। जिले के अखोरा टिकरापारा गांव के पास नदी के पास पिकनिक मनाने गए तीन छात्रों की नदी में डूबने की खबर है। मौके पर पहुंचे पुलिस एवं गोताखोरों की टीम ने एक युवक का शव बरामद कर लिया है।
अम्बिकापुर के मायापुर निवासी पांच दोस्त आज पिकनिक मनाने अखोरा टिकरापारा के पास गए थे। वहां से गुजरने वाली बांक नदी में पांचों दोस्त नहाने गए थे जिसके बाद गहरे पानी में उतरे दो दोस्त तैरकर वापस आ गए और तीन दोस्त में से एक की लाश बरामद हुई है और दो अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश गोताखारों की मदद से की जा रही है।
यह भी देखें : 16 साल से घर में रोज फहरा रहे हैं केके श्रीवास्तव तिरंगा…गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड से सम्मानित…