(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : मंदिरों में भी कोरोना का भय… 2 अप्रैल तक नहीं जला सकेंगे अगरबत्ती… नवरात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्थगित…

रायपुर। विश्व में महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस को लेकर मंदिरों में भी सतर्कता बरती जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि राजधानी के महामाया मंदिर में मंगलवार से अगले 2 अप्रैल तक अगरबत्ती नहीं जलाने का निर्णय लिया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि मंदिर में चढ़ाए जाने वाले सामग्री की पहले की जाएगी जांच, उसके बाद ही लिया जाएगा।
इस संबंध में महामाया मंदिर के पुजारी मनोज शुक्ला ने कहा कि बाजार में लो क्वालिटी की अगरबत्ती आने लगी हैं जिसके जलाने से लोगो को खांसी आती है इसलिए रतनपुर के महामाया मंदिर का उदाहरण लेते हुए राजधानी के महामाया मंदिर में इसकी शुरुआत की गई है।
उन्होंने कहा कि कपूर व धूपबत्ती की अपेक्षा अगरबत्ती से अधिक प्रदूषण होता है और खांसी होने से इसे लोग कोरोना से जोडक़र देख रहे हैं इसलिए मंदिर में इसे प्रतिबंधित कुछ समय के लिए किया गया।
यह भी देखें :