क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : शिक्षक की करतूत… बच्चों को पढ़ाने के बहाने छात्रा से पहले किया दुष्कर्म… अब जमानत पर छूटते ही देने लगा पीडि़ता की बहन से अनाचार की धमकी…

रायपुर। शिक्षक जैसे पवित्र कार्य को करने वाले गुरु से ज्ञान का प्रकाश फैलाने की उम्मीद होती है लेकिन जब शिक्षक ही दुष्कर्म जैसे कर्मों का आरोपी हो तो समाज का विश्वास इस पवित्र कार्य को करने वाले व्यक्ति के प्रति नहीं रह जाता।

ऐसा ही एक मामला आरंग थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है जहां 25 वर्षीया छात्रा के साथ आरोपी शिक्षक रमन शर्मा ने 11 अप्रैल 2018 को 12वीं के बच्चों को पढ़ाने के बहाने बुलाकर अपने किराये के मकान में पीडि़ता के साथ दुष्कर्म किया।



अपमान से आहत पीडि़ता ने घर के पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की जिसे घर वालों के प्रयास से बचाया गया। उक्त मामले में पीडि़ता द्वारा 11 अप्रेल को ही आरंग थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करायी गई।

पुलिस द्वारा आरोपी शिक्षक के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपी पुलिस की पकड़ से फरार होकर चार माह बाद 13 जुलाई 2018 को जमानत पर हाईकोर्ट से छूटा।

WP-GROUP

हाईकोर्ट पहुंचकर जमानत के लिए आवेदन लगाया जिस पर न्यायालय द्वारा आरोपी को जमानत दी गई। जमानत पर छूटने के उपरांत आरोपी द्वारा तीन अगस्त 2018 को जब पीडि़ता सब्जी लेने गई थी खुलेआम रास्ता रोककर धमकी देते हुए पीडि़ता को केस वापस लेने के लिए दबाव बनाते हुए कहा कि केस वापस नहीं लेने पर अब तेरी बहन के साथ रेप करूंगा।

उक्त मामले पर पीडि़ता ने पुन: थाने पहुंचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने धारा 294 एवं 506 के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी रमन शर्मा ने पीडि़ता को खुलेआम धमकाते हुए कोर्ट से मामला वापस नहीं लेने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। आरंग थाना द्वारा उक्त मामले के संबंध में विवेचना जारी है। (एजेंसी)

यह भी देखें : 

नवा रायपुर में राजभवन, मुख्यमंत्री निवास सहित अन्य आवासीय परिसरों का भूमिपूजन…591.75 करोड़ की लागत से 24 माह में तैयार होंगे भवन…

Back to top button
close