Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: CM भूपेश बघेल ने कहा…बस्तर में विकास-रोजगार व सुरक्षा जैसे मुद्दों पर लड़ा चुनाव…बेंजाम ने कहा…भाजपा ने 15 साल तक आदिवासियों का सिर्फ शोषण किया…दस माह के कामकाज व योजनाओं को लेकर हम जनता के बीच गए थे…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर के चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को मिली जीत पर कहा कि हमने बस्तर में विकास, रोजगार व सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ा है।

श्री बघेल आज विधानसभा में चित्रकोट से नवनिर्वाचित प्रत्याशी रामजन बेंजाम के विधायक पद हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद श्री बघेल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा को ज्यादा विश्वास था कि वे चित्रकोट उपचुनाव जीत रहे हैं।



उन्होंने कहा कि हमने बस्तर में विकास, सुरक्षा व रोजगार के मुद्दों पर चुनाव लड़ा। श्री बघेल ने एक प्रश्र के जवाब में कहा कि प्रदेश में दीवाली पर्व को जनता के साथ परंपरागत ढंग से मनाएंगे।

उन्होंने कहा कि लक्ष्मी पूजा के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा को हम गौठान दिवस के रूप में मनाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं सभी विधायकों से निवेदन करता हूं कि गोवर्धन पूजा के दिन वे गौठान जाकर वहां छत्तीसगढ़ी महतारी के नाम से एक दिया जरूर जलाएं।
WP-GROUP

विधायक पद की शपथ लेने के बाद रामजन बेंजाम ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि भाजपा ने 15 साल तक यहां आदिवासियों का सिर्फ शोषण किया है। उन्होंने कहा कि हम उन मुद्दों के अलावा भूपेश सरकार के दस माह के कार्यकाल के कामकाज व योजनाओं को लेकर जनता के बीच गए थे, जिसका हमें फायदा हुआ।

श्री बेंजाम ने एक प्रश्र के जवाब में कहा कि सरकार ने बस्तर में जो प्राथमिकताएं रखी है हम उन्हें पूरा करेंगे। विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने श्री बेंजाम को विधानसभा स्थित अपने कक्ष में शपथ दिलाई।

यह भी देखें : 

रायपुर: चित्रकोट के नवनिर्वाचित विधायक राजमन बेंजाम ने ली शपथ…विधानसभा अध्यक्ष महंत ने दिलाई शपथ…

Back to top button
close