आयुष्मान योजना को लेकर बैठक आज…तैयार की जाएगी नई नीति…

रायपुर। आयुष्मान योजना को लेकर शुक्रवार को एक अहम बैठक बुलाई गई है। बैठक में सीएम भूपेश बघेल सहित स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शामिल होंगे। आयुष्मान योजना को लेकर प्रदेश में नई नीति तैयार की जाएगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश की कांग्रेस सरकार केन्द्र की आयुष्मान योजना को लेकर नई नीति तैयार करने वाली है। इसके लिए आज बैठक बुलाई गई है। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शामिल होंगे।
बैठक में छत्तीसगढ़ में आयुष्मान योजना के संचालन को लेकर कई प्रस्तावों पर चर्चा होगी। डेंटल सेक्टर और कुछ बीमारियों को आयुष्मान योजना के दायरे बाहर किया जा सकता है। प्रदेश में 44 लाख परिवारों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलता है।
यह भी देखें :
सरकार के बाद अब कर्मचारी निकालेंगे गांधी यात्रा…नियमितीकरण और छटनी पर रोक लगाने करेंगे प्रदर्शन…