Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में आज भी मिले 2000 से कम नए केस… 13 की मौत… कुल मरीजों की संख्या 90 हजार के करीब…

आज कुल नए 1998 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 479, दुर्ग से 247, बलौदाबाजार से 157, बस्तर से 109 राजनांदगांव से 104, 09 जांजगीर-चांपा से 92, बिलासपुर से 84, धमतरी व रायगढ़ से 78-78, बालोद से 72, सूरजपुर से 65, कांकेर से 57, नारायणपुर से 55, सरगुजा से 48, महासमुंद व बीजापुर से 46-46, कबीरधाम से 44, कोण्डागांव से 32, बेमेतरा से 17, जशपुर से 18, कोरबा व बलरामपुर से 15-15, कोरिया से 14, गरियाबंद से 13, दंतेवाड़ा से 12, मुंगेली से 01, अन्य राज्य से 02।



आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किये जाने की प्रक्रिया जारी है। • आज की डेथ रिपोर्ट्स में कुल 13 डेथ्स की जानकारी प्राप्त हुई है, इनमें से 09 डेथ्स को-मॉर्बिडिटी केटेगरी की हैं, को-मॉर्बिडिटी केटेगरी में हाइपरटेंशन, डायबीटिज, क्रोनिक किडनी डिजीज, सेरेब्रेल स्ट्रोक, हाइपोथायरायडिज्म, जैसी बीमारियों शामिल है, इन्हें कोविड पॉजिटिव होना भी पाया गया है। कोविड केटेगेरी की कुल डेथ्स 04 हैं।

Back to top button
close