Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: रायपुर एयरपोर्ट में वाहनों के लिए नई पार्किंग शुल्क तय…30 मिनट तक तक कोई शुल्क नहीं…28 अक्टूबर लागू हो जाएगा…

रायपुर। स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा रायपुर ने वमानतल परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिए नई पार्किंग शुल्क निर्धारित की है। 28 अक्टूबर से नया नियम लागू हो जाएगा।

रायपुर विमानतल परिसर में वाहनों की पार्किंग के नाम पर लोगों से अनाप-शनाप वसूली और दुव्र्यवहार जैसी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रायपुर एयरपोर्ट आथरिटी ने अब वाहनों की पार्किंग के लिए नया शुल्क निर्धारित कर दिया है।



इसके अनुसार निजी वाहनों के 30 मिनट तक की मौजूदगी पूरी तरह से नि:शुल्क होगी, वहीं कमर्शियल गाडिय़ां अगर सिर्फ ड्राप करने के लिए एयरपोर्ट परिसर में दाखिल होती है, तो उनसे भी पार्किंग शुल्क वसूला नहीं जाएगा। जबकि पैसेंजर को लेने के लिए आने वाली कमर्शियल गाड़ी से 30 रूपये का मामूली शुल्क लिया जाएगा।

पहले ये शुल्क कहीं ज्यादा था, जिसकी वजह से पैसेंजर और उनके साथ आने वाले लोगों की पार्किंग वालों से अक्सर विवाद की स्थिति निर्मित होते रहती थी। नयी व्यवस्था के बाद अब दोपहिया वाहन के लिए पहले 30 मिनट तक के 10 रुपए, 30 मिनट से 2 घंटे के लिए 15 रुपए और 2 घंटे से 7 घंटे तक के लिए 5 रुपए अतिरिक्त और 7 से 24 घंटे के लिए 45 रुपए वसूले जायेंगे। 
WP-GROUP

इसी प्रकार चार पहिया के लिए पहले 30 मिनट के लिए 20 रुपए, 30 मिनट से 2 घंटे के लिए 35 रुपए, 2 घंटे से 7 घंटे तक के लिए 10 रुपए अतिरिक्त और 7 घंटे से 24 घंटे तक के लिए 105 रुपए, टैम्पो, एसयूवी और मिनीबस के लिए पहले 30 मिनट तक के 20 रुपए, 30 मिनट से 2 घंटे तक 50 रुपए, 2 से 7 घंटे तक के लिए 10 रुपए अतिरिक्त और 7 से 24 घंटे तक के लिए 150 रुपए चार्ज किया जाएगा। वहीं कोच, बस व ट्रक के पहले 30 मिनट के लिए 20 रुपये, 2 घंटे तक के लिए 50, सात घंटे तक के लिए 10 रुपये एक्स्ट्रा और 24 घंटे के लिए 150 रुपये शुल्क लिया जाएगा।

यह भी देखें : 

रायपुर: केबिनेट की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय…पार्षदों चुनेंगे महापौर…भूमि क्रय नीति में संशोधन…और भी बहुत कुछ…

Back to top button
close