छत्तीसगढ़स्लाइडर

लाखों का सरिया किया पार…योजना में ट्रक का मालिक भी शामिल…अंतर्राज्यीय आरोपी मोहम्मद चांद गिरफ्तार…अन्य आरोपियों की तलाश…

रायपुर। अमानत में लाखों रूपये की सरिया बिक्री कर धोखाधड़ी करने वाला बरेली (उ.प्र.) का अंतर्राज्यीय आरोपी मोहम्मद चांद को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। आरोपी ने अमानत में खयानत कर षडयंत्र पूर्वक लाखों रूपये की सरिया बेच दिया हैं।

आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया था। इस पूरी योजना में ट्रक वाहन का मालिक भी प्रमुख रूप से शामिल हैं। घटना को अंजाम देने हेतु आरोपियों द्वारा योजना बनाकर षडयंत्र पूर्वक अपने ट्रक में दूसरे ट्रक के नंबर का किया गया था उपयोग।



आरोपी मूलत: धौराटांडा बरेली (उ.प्र.) का निवासी हैं। आरोपी के कब्जे से सरिया जिसकी कीमती लगभग 2 लाख रूपये एवं घटना में प्रयुक्त ट्रक को जप्त कर लिया गया हैं। आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में धारा 407, 420, 120 बी भादवि. का अपराध दर्ज किया गया है ।


WP-GROUP

प्रकरण के शेष आरोपियों के संबंध में लगातार पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही हैं।

यह भी देखें : 

राज्योत्सव के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगी सोनिया गांधी…सीएम भूपेश के निमंत्रण को किया स्वीकार…ओबीसी को नहीं मिलेगा आरक्षण का लाभ

Back to top button
close