Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
सोनिया गांधी कर सकती हैं राज्योत्सव का उद्घाटन…1 नवम्बर को रायपुर आने की संभावना…

रायपुर। राज्य स्थापना दिवस 1 नवम्बर को कांग्रेस की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, हो सकती हैं मुख्य अतिथि। कुछ दिनों से चर्चा थी कि सोनिया गांधी रायपुर आ रही हैं जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वे दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे और राज्य स्थापना दिवस समारोह मे उन्हें मुख्य अतिथि बनने का निवेदन करेंगे।
1 नवम्बर से 3 दिन चलने वाले राज्योत्सव आयोजन की तैयारी, राज्य सरकार ज़ोरशोर से कर रही है। पिछली भाजपा सरकार, राज्योत्सव का आयोजन, नवा रायपुर में करती आ रही थी जिसका आनन्द, दूरी की वजह से आम लोगों नहीं उठा पाते थे। आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखकर, कांग्रेस सरकार इस वर्ष राज्योत्सव रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में कर रही है।
यह भी देखें :