खेलकूदयूथस्लाइडर

विश्वकप-2019 दस टीमें तय, अफगानिस्तान खेलेगा पहली बार

हरारे। आईसीसी विश्वकप क्वॉलीफॉयर-2018 के आखिरी सुपर-6 मैच में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को पांच विकेट से हराकर अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है। इसके साथ ही विश्वकप में खेलने वाली सारी टीमों के नाम तय हो गए हैं।


ग्रुप दौर में पहले तीन मैच हारकर अफगानिस्तान का घर लौटना पक्का हो गया था, लेकिन नेपाल ने हांगकांग को हराकर अफगानिस्तान को नेट रनरेट के हिसाब से सुपर सिक्स में खेलने का मौका दे दिया।

ये 10 टीमें खेलेंगी वल्र्ड कप

1. भारत
2. दक्षिण अफ्रीका
3. इंग्लैंड
4. न्यूजीलैंड
5. ऑस्ट्रेलिया
6. पाकिस्तान
7. बांग्लादेश
8. श्रीलंका
9. वेस्टइंडीज
10. अफगानिस्तान

यह भी देखें – 19 विश्वकप में भारत की शानदार जीत, लगा बधाइयों का तांता

Back to top button
close