क्राइमछत्तीसगढ़

छात्रावास अधीक्षक के पद पर नौकरी दिलाने 5 लाख की ठगी, आरोपिया केशरी साहू गिरफ्तार

रायपुर। छात्रावास अधीक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख 50 हजार रूपये लेकर ठगी करने वाली केशरी साहू गिरफ्तार वर्ष 2016 में व्यापम द्वारा आयोजित छात्रावास अधीक्षक के पद पर नौकरी लगाने के लिए ली रकम। साहू पेशे से झोला छाप डॉक्टर हैं।

बड़े-बड़े अधिकारियों से जान पहचान का हवाला देकर प्रार्थिया कंचन देवांगन को झांसे में लिया था। नौकरी लगाने के नाम पर केशरी साहू ने कंचन से पूरे 5 लाख रूपए लिए और दो माह के भीतर नौकरी लग जाएगी कहा।

लेकिन दो माह भीत जाने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो कंचन ने रूपए वापस मांगे जिस पर आरोपिया ने कंचन को चेक दिया जो चेक बाउंस हो गया। जिसके बाद टिकरापारा थाना में शिकायत दर्ज की गई।आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में धारा 420, 34 के तहत मामला पंजीपद्व कर कार्यवाही की गई। किया गया है अपराध पंजीबद्ध।

यह भी देखे : सुकमा मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर 

Back to top button
close