Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: कोरोना संकट के बीच डॉक्टरों का इस्तीफा…मेकाहारा के दर्जन भर से अधिक डॉक्टरों ने किया रिजाइन…एस्मा के चलते स्वीकार नहीं हुआ है इस्तीफा…

रायपुर। प्रदेश में छाए कोरोना संकट के बीच प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा में पदस्थ 15 जूनियन चिकित्सकों ने इस्तीफा दिया है। इस्तीफा का वजह पर्याप्त सुरक्षा न होने तथा कम वेतन को बताया जा रहा है।

अस्पताल सूत्रों की माने तो आज भी दर्जन भर से अधिक चिकित्सकों के इस्तीफे की सूचना आ रही है। मेकाहारा सूत्रों की माने तो रिजाइन करने वाले जूनियर चिकित्सकों ने इसका मुख्य वजह अस्पताल में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, कोरोना संक्रमण से बचने सुरक्षा किट का न होना तथा समय पर वेतनन न मिलना उल्लेखित किया है।

सूत्रों का कहना है कि जूनियर चिकित्सक अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमण में काम कर रहे हैं, उनकी स्वयं की सुरक्षा के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। वहीं सीनियर चिकित्सक भी इस संक्रमण के दौर पर बहुत कम समय के लिए अस्पताल आ रहे हैं, ऐसे में जूनियर चिकित्सकों का मनोबल भी टूटा हुआ है।



वहीं जूनियर चिकित्सकों में इस बात को लेकर भी नाराजगी है कि कोरोना संक्रमण के शुरूआत में सरकार ने आदेश जारी किया था कि इंटर्न करने वालों को जूनियर डॉक्टर बनाया गया इसी आधार पर उनकी ज्वाइनिंग कराई गई थी।

लेकिन अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं किया गया है कि उनका आगे क्या होगा। यही वजह है कि आज भी बड़ी संख्या में जुनियर चिकित्सकों ने रिजाइन कर दिया है। लेकिन वर्तमान में जारी एस्मा की वजह से उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है।

Back to top button