थानों का बनेगा फेसबुक अकाउंट

रायपुर। पीएम मोदी के विजन को आधार बनाकर अब छत्तीसगढ़ में पुलिस काम करेगी। इसी कड़ी में डीजीपी के निर्देश पर अब राज्य के सभी थानों का फेसबुक एकाउंट बनाया जाएगा। जिसमें जानकारियां तो होंगी साथ ही आपराधियों से संबंधित सूचना भी डाली जाएगी। पुलिस आपराधियों के खिलाफ कैंपेन भी चलाएगी।
प्रदेश में आए दिन नए-नए तरीकों से अपराध हो रहे हैं, जिसकी वजह से पुलिस परेशान है। अपराधी कम्प्यूटर और मोबाइल सहित अन्य आधुनिक साधनों का अपयोग कर रहे हैं। जिसे देखते हुए अब पुलिस को भी हाईटेक बनाने की कवायद शुरु हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक अपराधी अपराध को अंजाम देने के लिए सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं और आसान शिकर को देखर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। जिनसे निपटने के लिए जिला स्तर पर विशेष टीम बनाई जाएगी। शिकायत मिलने पर टीम अपराधी की सोशल मीडिया पर सक्रियता से लेकर मूवमेंट में नजर रखेगी। इसके बाद संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई की जाएगी।