छत्तीसगढ़: मार्निंग वाक पर निकले थे लोग…अचानक सामने आ गया भालू…दहशत में किया कुछ ऐसा…

कांकेर। ठंड बढने के साथ ही मार्निंग वाक में निकलने वालों की संख्या बढऩे लगी है। सुबह-सुबह सड़क पर लोगों की चहल कदमी बढ़ गई। लेकिन आज मार्निंग वाक पर निकले लोगों के सामने अचानक भालू आ गया। भालू को देख वे घबरा गए।
जिले में भालुओं के आतंक से शहरवासी परेशान हैं। मंगलवार सुबह रिहायशी इलाके मांझा पारा के पीडब्लूडी ऑफिस के पास मॉर्निंग वाक के लिए निकले लोग उस समय दहशत में आ गए जब रास्ते में उन्हें भालू मिल गया।
हालांकि भालू ने सड़क पर चल रहे लोगों पर हमला नहीं किया। भालू खुद लोगों से भयभीत होकर पीडब्ल्यूडी ऑफिस और उसके सामने बनी दुकानों के बीच झाडिय़ों में छिप गया।
जानकारी मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंच गया है। वन विभाग ने पिंजरा मंगावाया। आसपास बैंक ऑफिस और अन्य कार्यलय होने के कारण भालू के हमले के डर को देखते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने भालू को बेहोश करने की परमिशन उच्च अधिकारियों से मांगी है ताकि भालू को बिना नुकसान के सुरक्षित बाहर निकाल जा सके। बता दें कि बीते कुछ दिनों में शहर में भालू के प्रवेश की घटनाओं में वृध्दि देखी गई है।
यह भी देखें :