वायरल

दुल्हन के वरमाला पहनाते ही रोने लगा दूल्हा, फिर जो हुआ पहले नहीं देखा होगा… देखिए VIDEO…

सोशल मीडिया में शादी-ब्याह, डांस, कॉमेडी और प्रैंक से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा देखे और अपलोड किए जाते हैं. मगर इनमें भी विवाह से जुड़े वीडियो की संख्या सबसे अधिक होती है. जिसमें कुछ वीडियो भावुक कर देते हैं तो कई बार हंसी रोकना तक मुश्किल हो जाता है. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें दुल्हन के वरमाला पहनाते ही दूल्हा भावुक हो गया और फिर रोने तक लगा. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आता है शायद ही कभी देखा होगा. वीडियो कुछ ही समय में हजारों बार देखा जा चुका है और नेटिजन को भी ये खूब पसंद आ रहा है.

दुल्हन ने पहनाई वरमाला तो खुशी से झूम उठा दूल्हा
कुछ सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन मंच पर हैं और वरमाला से जुड़ी रस्म पूरी की जा रही है. इसमें दोनों एक दूसरे के करीब खड़े हैं और इशारा मिलते ही दुल्हन अपने होने वाले पतिदेव के गले में वरमाला डाल देती है. दूल्हा चंद लम्हे तक दुल्हन को देखता है और वरमाला डाल देता है. मजेदार है वरमाला डालते ही दूल्हा भावुक हो गया और तुरंत दुल्हन को गले से लगा लिया. उसके आंसू तक निकल आए. हालांकि फ्रेम में अब जो कुछ नजर आता है सबसे ज्यादा मजेदार है. दरअसल दूल्हा ऐसा रिएक्शन देता है कि जैसे उसने पूरी दुनिया जीत ली है. वीडियो में ये दृश्य देखना बहुत खूबसूरत भी लगता है.

Back to top button
close