छत्तीसगढ़स्लाइडर

बेमौसम बारिश ने किया किसानों का बुराहाल…खड़ी फसल बर्बाद… पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने की सरकार से क्षतिपूर्ति देने की मांग…

रायपुर। प्रदेश में लगातार हुई बारिश ने किसानों के लिए मुसिबत खड़ी कर दी हैं। बारिश ने खेतों में पककर तैयार खड़ी फसलों को बर्बादी कर दिया हैं। इस बारिश से फसलों में विभिन्न प्रकार की बीमारियां होने की संभावना बन गई है।



किसानों की इन समस्याओं को देखते हुए पूर्व भाजपा सांसद चंदूलाल साहू ने भूपेश सरकार से किसानों को क्षतिपूर्ति देने की मांग की है। गौरतलब है कि इस वर्ष पर्याप्त मात्रा में बारिश होने के कारण क्षेत्र के किसान भरपूर पैदावार होने की उम्मीद लगाये बैठे थे, उन्हें उम्मीद थी कि इस बार दीवाली उन्हीं की रहेगी।


WP-GROUP

लेकिन बारिश ने उनका दिवाला ही निकाल दिया। खासतौर पर उन किसानों के लिए यह बड़ा झटका लगा है, जिन्होंने जमीन रेगहा और कर्ज लेकर खरीफ फसल ली है। किसान राज्य सरकार से उनकी फसल क्षति का पारदर्शी सर्वे कराकर उन्हें मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

यह भी देखें : 

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में संचालक मंडल की बैठक सम्पन्न…बस्तर क्षेत्र में गुड़ वितरण का कार्य होगा जल्द शुरू…नान कर्मचारियों को मिलेगा दीपावली पूर्व प्रोत्साहन राशि… एक माह का वेतन सहित छठवां एवं सातवां वेतनमान व महंगाई भत्ता…

Back to top button
close