
रायपुर। दंतेवाड़ा के आदिवासियों ने आज बीजेपी नेता ओपी चौधरी की शिकायत राज्यपाल से की हैं। कहा कि जवांगा में जो भूमि अधिग्रहण किया गया वह छल पूर्वक किया गया हैं।
राजभवन पहुंचे दर्जनभर से अधिक आदिवासियों ने राजपाल को हस्ताक्षयुक्त ज्ञापन सौंपा जिसमें कई महत्वपूर्ण बातों का उल्लेख किया गया हैं। जिसमें यह भी शिकायत किया गया है कि अधिकार मांगने पर पुलिसिया कार्रवाई की गई।
ज्ञात हो पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी के ऊपर दंतेवाडा में किए गए जमीन फर्जीवाड़ा में लगातार स्थानीय लोग उनके खिलाफ थे। आदिवासियों को उनका हक न मिलते देख आज राज्यपाल के समक्ष उन्होंने शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की हैं।
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/10/New-Doc-2019-10-21-11.09.10.pdf” title=”New Doc 2019-10-21 11.09.10″]
यह भी देखें :