छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी की शिकायत राज्यपाल से…आदिवासियों ने अनुसुईया उइके से की कार्यवाही की मांग…

रायपुर। दंतेवाड़ा के आदिवासियों ने आज बीजेपी नेता ओपी चौधरी की शिकायत राज्यपाल से की हैं। कहा कि जवांगा में जो भूमि अधिग्रहण किया गया वह छल पूर्वक किया गया हैं।



राजभवन पहुंचे दर्जनभर से अधिक आदिवासियों ने राजपाल को हस्ताक्षयुक्त ज्ञापन सौंपा जिसमें कई महत्वपूर्ण बातों का उल्लेख किया गया हैं। जिसमें यह भी शिकायत किया गया है कि अधिकार मांगने पर पुलिसिया कार्रवाई की गई।


WP-GROUP

ज्ञात हो पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी के ऊपर दंतेवाडा में किए गए जमीन फर्जीवाड़ा में लगातार स्थानीय लोग उनके खिलाफ थे। आदिवासियों को उनका हक न मिलते देख आज राज्यपाल के समक्ष उन्होंने शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की हैं।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/10/New-Doc-2019-10-21-11.09.10.pdf” title=”New Doc 2019-10-21 11.09.10″]

यह भी देखें : 

CM भूपेश बघेल रहेंगे दौरे पर… 22 अक्टूबर को झारखण्ड, उत्तरप्रदेश और नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रमों में रहेंगे शामिल…

Back to top button
close