Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : दीवाली की खुशियों पर कहीं पानी न फेर दे बेमौसम बारिश…25 अक्टूबर तक येलो अलर्ट जारी…कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश की संभावना…

रायपुर। राज्य में आने वाले तीन-चार दिनों तक बदली-बारिश की आशंका बरकरार है। इधर मौसम विभाग ने भी 25 अक्टूबर तक के लिए पूरे राज्य के लिए यलो अलर्ट घोषित कर दिया है। ऐसे में यह कहना भी गलत नहीं होगा कि इस बार दीपावली की खुशियों में कहीं बेमौसम की बारिश पानी न फेर दे।

मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट के अनुसार इस समय एक शक्तिशाली कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह कम दबाव का क्षेत्र कल अरब सागर से लेकर विदर्भ तक बना हुआ था। वर्तमान में यह कम दबाव का क्षेत्र अरब सागर से लेकर दक्षिणी छत्तीसगढ़ तक विस्तृत हो गया है।



इस सिस्टम के प्रभाव में गोवा, उत्तरी-अंदरुनी कनार्टका और तेलंगाना भी आ गए हैं। यह कम दबाव का क्षेत्र समुद्र सतह से 2.1 किमी की ऊंचाई पर बना हुआ है। इधर कम दबाव क्षेत्र के साथ ही एक चक्रवाती सिस्टम भी बन गया है जो कि उत्तर-तटीय आंध्रप्रेदश के ऊपर बना हुआ है और यह चक्रवात दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है।

वहीं कल पूर्वी उत्तरप्रदेश और इसके आसपास के इलाकों में ऊपरी हवा में 1.5 किमी की ऊंचाई से लेकर 2.1 किमी की ऊंचाई पर बना चक्रवाती घेरा आज कमजोर होकर समाप्त हो गया है। इस चक्रवाती सिस्टम का अब प्रदेश के मौसम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। च्च्इधर मौसम विभाग ने आगामी 4 दिनों के लिए याने 25 अक्टूबर तक के लिए पूरे छत्तीसगढ़ के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है।
WP-GROUP

इस दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश तथा तेज गरज-चमक के साथ जोरदार बौछारें पड़ सकती हैं। राजधानी रायपुर में शनिवार की शाम-रात से मौसम का मिजाज बदलना शुरू हुआ था। रविवार की शाम शुरू हुई मध्यम बारिश रात तक रूक-रूककर जारी रहा।

इससे मौसम पूरी तरह से सर्द हो गया है। बेमौसम बारिश से जहां खेती-किसानी का काम प्रभावित हो रहा है और फसल खराब होने की आशंका बढ़ गई है तो वहीं दीपावली की तैयारियों में जुटे लोगों को भी बेमौसम की बारिश ने परेशान कर दिया है।

बेमौसम बारिश से त्योहारी ग्राहकी बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। वहीं 25 अक्टूबर से धनतेरस के साथ दीपावली पर्व का आगाज होना है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस वर्ष हो रही बेमौसम बारिश कहीं दीपावली की खुशियों पर पानी न फेर दे।

यह भी देखें : 

Reliance Jio का दीवाली धमाका…लांच किए तीन नए कॉलिंग प्लान…अब दूसरे नेटवर्क पर भी…

Back to top button
close