
सूरजपुर। छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बारहवीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा विषय इतिहास, भौतिक शास्त्र, एलीमेंटस ऑफ कामर्स एंड मैनेजमेंट, एलीमेंटस साईंस एंड मैथ्स फॉर एग्रीकल्चर, ड्रांईंग पेंटींग, फुड एण्ड न्यूट्रीषन एवं व्यवसाय अध्ययन आयोजित हुई। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक शांतिपूर्ण संचालित हुई। कूल दर्ज परीक्षार्थी 7806 में 7669 परीक्षार्थी उपस्थित थे तथा 137 छात्र-छात्राएॅ परीक्षा में शामील नहीं हुए।
इस दौरान कोई भी नकल प्रकरण सामने नहीं आया है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिला स्तरीय तथा खंड स्तरीय निरीक्षण दल का गठन किया गया था जिनके द्वारा औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का सतत् जायजा लिया जा रहा है।
निरीक्षण दल में जिला षिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक सर्व षिक्षा अभियान, प्राचार्य, समस्त तहसील के तहसीलदार, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विकासखंड षिक्षा अधिकारी, मण्डल संयोजक एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी अनुभाग के अनुभाविभागीय अधिकारी राजस्व ने भी अपने अनुभाग में परीक्षा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
यह भी देखें :
कलेक्टरों को निर्देश जारी…महिला दिवस के अवसर पर होगा…विशेष ग्राम सभा…