वायरल

बारिश का पानी देखते ही खेलने लगी लड़की, तभी ऐसे धड़ाम हुई सोच नहीं सकते… देखिए VIDEO…

Ladki Ka Video: सोशल मीडिया में जरा भी एक्टिव रहते हैं तो निगाह ऐसे वीडियो पर जरूर जाती होगी जिन्हें देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है. कभी-कभी ऐसे वीडियो देखकर पूरा दिन हंसी नहीं रुकती है. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर सोच-सोचकर हंसेंगे. वीडियो एक लड़की से जुड़ा है, जो पार्क में बारिश का पानी देखकर मस्ती करने पहुंच गई. मगर अगले सेकंड बेचारी के साथ जो कुछ हुआ अंदर तक हिल गई.

बारिश के पानी में खेलने लगी लड़की
सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि पार्क में खूब बारिश का पानी भरा है. इधर बारिश का पानी देखते ही लड़की का भी मस्ती का मन हुआ और तुरंत पार्क में आ पहुंची. वो बारिश के पानी में खूब मस्ती करती है, मगर तभी एक गलती कर बैठी है. दरअसल लड़की जब खेल रही थी तभी उसका पैर ऐसी जगह पड़ गया जहां बहुत ज्यादा पानी भरा था. खुद लड़की को भी इसका अंदाजा नहीं था और जैसे ही उसने वहां पैर रखा धड़ाम से नीचे जा गिरी. फ्रेम में इसका बाद जो कुछ दिखाई देता है हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा.

Back to top button
close