Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : कांकेर, राजनांदगांव, महासमुंद में मतदाताओं ने दिखाया जबरदस्त उत्साह… सुबह से ही मतदान केन्द्रों में लगी भीड़

रायपुर। लोकसभा चुनाव-2019 के अंतर्गत आज प्रदेश में दूसरे चरण के तहत तीन लोकसभा सीटों कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया है।

मतदान को लेकर जनता में भारी उत्साह देखा जा रहा है। तीनों सीटों के लिए लगभग 49 लाख 07 हजार 489 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। मतदान को लेकर आमजनों के साथ ही अफसरों में भी उत्साह देखा जा रहा है।



कवर्धा के एसपी लाल उमेद सिंह और कलेक्टर अवनीश शरण ने आम लोगों की तरह लाइन में लगकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। च्च्दूसरे चरण के तहत आज हो रहे मतदान को लेकर तीनों ही सीटों पर घमासान मचा हुआ है।

तीनों ही सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के मध्य ही मुख्य मुकाबला है। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार कांकेर लोकसभा सीट के लिए 9 उम्मीदवार मैदान में हैं, क्षेत्र के 15 लाख 54 हजार 995 मतदाता इनके भाग्य का फैसला आज ईवीएम में बटन दबाकर कैद कर रहे हैं।


WP-GROUP

इसी तरह राजनांदगांव में 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 17 लाख 15 हजार 492 मतदाताओं के हाथ एवं महासमुंद लोकसभा सीट के लिए चुनाव मैदान में डटे 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला क्षेत्र के 16 लाख 37 हजार 2 मतदाता आज तय कर देंगे।

यह भी देखें : 

लाईन में लग कर कलेक्टर और CEO ने सपत्निक किया मतदान…सभी लोगों से वोट डालने की अपील… सेल्फी भी ली…

Back to top button
close