छत्तीसगढ़सियासत

चित्रकोट उपचुनाव : नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने किया सभा को संबोधित, कहा- कांग्रेस के पास कहने को कुछ भी नहीं

जगदलपुर। नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने चित्रकोट के मारडूम बाजार में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते कहा आजादी के बाद से इतनी असफल सरकार किसी ने नहीं देखी थी जितनी प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार है। पूरे प्रदेश में विकास के पहिये थम चुके हैं।



लेकिन विकास के गति को फिर से तेज करने भाजपा प्रत्याशी लच्छुराम कश्यप को जीताना होगा। क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा हमेशा समर्पित रही है। कांग्रेस ने हर चुनाव से पहले और बाद में सबको ठगा है और इस बार भी इसी मंशा के साथ कांग्रेस जनता के बीच मे है, निश्चित ही जनता कांग्रेस को करारा जवाब देगी। 
WP-GROUP

कांग्रेस के पास इस समय कहने को कुछ भी नहीं है। नुक्कड़ सभा में पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि चित्रकोट की तस्वीर और तकदीर हमने बदली थी। विकास की संकल्प को और मजबूत करने हमें एक बार और मौका जरूर दे। इस दौरान बड़ी संख्या में आमजन व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी देखें : 

छात्र-छात्राओं के चहेते प्रोफेसर ने मां की हत्या के बाद कर ली खुदकुशी…कॉलेज में मचा कोहराम…

Back to top button
close