छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : यात्रीगण कृपया ध्यान दें…क्योंकि सोमवार से खत्म होने वाली है आपकी ये दिक्कतें…

रायपुर। दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के हथबंद स्टेशन पर बिलासपुर-रायपुर लाइन पर इलेक्ट्रिफिकेशन ए रूट सेकन में प्री एनआई-एनआई कमिश्निंग आपु लांग लूप का कार्य होने के कारण विगत 13 अक्टूबर से प्रभावित होने वाली दर्जनों ट्रेनें कल से अपने पुराने टाइम टेबल पर लौट आएगी।

ज्ञात हो कि इस रूट पर चलने वाली अधिकांश लोकल, पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को 20 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दिया गया था। इसके अलावा दर्जनों ट्रेनों को रायपुर में तथा दूसरी ओर बिलासपुर में समाप्त कर वापस चलाया जा रहा है। इसमें लंबी दूरी की कई प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं।



सबसे ज्यादा परेशानी रायपुर-गेवरारोड और रायपुर-रायगढ़ रूट के यात्रियों को उठानी पड़ रही थी। इस रूट पर गिनी-चुनी ट्रेनें सीधे संचालित होती है। इनमें सबसे प्रमुख रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर हैं, जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रियों की आवाजाही होती थी। इस ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया था। 
WP-GROUP

रायपुर से कोरबा के लिए रवाना होने वाली विशाखापट्टनम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस को रायपुर-बिलासपुर के मध्य पैसेंजर के रूप में चलाया जा रहा है ताकि कोरबा तक यात्रियों को टे्रन सुविधा मिल सके।

इसी तरह छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को भी बिलासपुर तक लोकल बनाकर चलाया जा रहा था। करीब एक सप्ताह से इस रूट पर लोकल-पैसेंजर टे्रनों की आवाजाही प्रभावित रही है। अब कल 21 अक्टूबर से इस रूट पर सभी ट्रेनें फिर से अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलनी शुरू हो जाएंगी।

यह भी देखें : 

रायपुर : दो टन सरिया खरीदकर पैसे देने में करने लगा आनाकानी…मांगने पर कर दी दुकानदार की ही पिटाई…

Back to top button
close