Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

बड़ी खबर: भारतीय सेना ने PoK में टेरर कैंप्स पर बोला धावा…पाकिस्तानी सेना के पांच जवानों की मौत!…

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में तंगधार में पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से की जा रही फायरिंग (Firing) में दो भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद अब भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकी कैंपों (Terror Camps) पर धावा बोल दिया है।

भारतीय सेना ने आतंकी कैंपों को निशाना बनाते हुए आर्टिलरी गन से गोले दागे। सूत्रों के मुताबिक, इस जवाबी हमले में पाकिस्तानी सेना के चार से पांच जवान मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। भारतीय सेना की इस कार्रवाई में PoK में बने कई आतंकी कैंप्स भी तबाह हुए हैं। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।



गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी सेना की ओर से लगातार भारतीय सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए हमला किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के तंगधार में आज ही (रविवार को) पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की।

पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक आम नागरिक की मौत हो गई। फायरिंग में तीन अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है। बताया जाता है कि पाकिस्तान की ओर से गोले भी दागे गए, जिससे तंगधार के एक घर और उसका चावल का भंडार गृह पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और उसमें आग लग गई। इस घटना में दो कार, दो गौशाला और 19 भेड़ों की भी मौत हो गई।
WP-GROUP

पाकिस्तान के निकट के मन्यारी गांव के घरों में भी पाकिस्तान की फायरिंग से काफी नुकसान हुआ है। एएनआई के मुताबिक स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस समय पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई उस वक्त लोग अपने घरों के अंदर सो रहे थे। बाहर होते तो काफी नुकसान होता। पाकिस्तान की आरे से की गई फायरिंग से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: प्रसूता के शव को मर्दों ने कंधा देने से किया इनकार…महिलाओं ने खटिया पर लादकर पंहुचाया श्मशान…

Back to top button
close