छत्तीसगढ़स्लाइडर

नियमों के विरूद्व हुआ ऑडियो मैट्री टेक्नीशियन पद पर भर्ती…डीन सहित अन्य अधिकारियों पर लगा कमी कमीशखोरी का आरोप…

रायपुर। ऑडियो मैट्री टेक्नीशियन पद पर नियम विरूद्ध भर्ती की गई हैं। राजपत्रित भर्ती नियम का उल्लंघन किया गया हैं। नियमानुसार राज्य पैरा मेडिकल काउंसिल से पंजीबध्द आवेदक योग्य होता हैं।

जबकि नियम का उल्लंघन कर दूसरे राज्य में संचालित बी ए,एस एपी एवं डी एच एलएस डिप्लोमा या डिग्रीधारी लोगों को जगह दी गई हैं। भर्ती कराने का डीएमई ने जारी किया लेटर।





WP-GROUP

डीएमई ने इस मामले में कहा है कि पहले भर्ती होगा नियम में संशोदन कराया जाएगा। इस पूरे मामले में पैरामेडिकल संघ ने आरोप लगाया है कि मेडिकल कॉलेज के डीन और अन्य अधिकारियों ने कमीशनखोरी और नियम विरूद्ध भर्ती आदेश निकाला हैं।

यह भी देखें : 

इन इलाकों में हो सकती है बारिश…मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…

Back to top button
close