छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

दामोदर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की मांग पर कांग्रेस सचिव पप्पू बंजारे ने कहा…सावरकर का आजादी के आंदोलन में किसी प्रकार का भागीदारी नहीं…कपूर आयोग ने गांधी की हत्या का मुख्य षडयंत्रकारी होने का दिया था पुख्ता सबूत…

रायपुर। भाजपा द्वारा दामोदर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की मांग पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि एक ओर बीजेपी महात्मा गांधी की प्रशंसा कर जयंती मना रही है, और दूसरी तरफ सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग कर रही है।

एक ऐशा प्रदेश गुजरात जहा भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है वहां महात्मा गांधी की हत्या को आत्महत्या बताया जा रहा है, तब तो कुछ भी संभव हो सकता है। भाजपा आरएसएस इतिहास को बदलने की कोशिश की जा रही है सावरकर को महात्मा गांधी की हत्या के आरोप में आरोपित किया गया था, कपूर आयोग ने दामोदर सावरकर को गांधी की हत्या का मुख्य षडयंत्रकारी होने का पुख्ता सबूत दिया था।



उन्होंने कहा कि दामोदर सावरकर को भाजपा, आरएसएस वीर सावरकर कहती है जो समझ से परे है,जबकि इतिहास गवाह है दामोदर सावरकर को कालापानी की सजा दी गई थी और उसे अंडमान जेल भेज दिया था।

जेल की यातनाओ से परेशान होकर अग्रेजो से माफी मांगकर अपनी जान बचाई थी और इसके बाद अंग्रेजो की मुखबिरी करता रहा,अंगं्रेजो की हर बात मानता रहा। सावरकर का आजादी के आंदोलन में किसी प्रकार का भागीदारी नही रहा उल्टा अंग्रेजो के द्वारा पेंशन लिया करता था।


WP-GROUP

आगे बंजारे ने कहा कि सावरकर को आज भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस जैसे क्रांतिकारियों के समतुल्य खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। दिल्ली विश्वविद्यालय में पिछले दिनों भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस के साथ उनकी प्रतिमा लगाई गई।

संघ की छात्र इकाई एबीवीपी ने यह काम अंजाम दिया। सावरकर को हीरो बनाना देश के लिए बहुत ही खतरनाक होगा क्योंकि सावरकर के पास किसी को दिशा देने के लिए कुछ भी नहीं है।

यह भी देखें : 

डिलीवरी कराने पहुंची महिला के साथ अंबेडकर अस्पताल के कर्मचारी ने की मारपीट…परिजनों ने लिखाई रिपोर्ट…

Back to top button
close