Breaking Newsट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

BIG BREAKING : क्या आप भी अपने बच्चों को लगाते हैं ये बेबी पाउडर… तो हो जाएं सावधान… क्योंकि इसमें पाया गया है कैंसर कारक तत्व…कंपनी ने वापस मंगाए 33 हजार डिब्बे….

बेबी प्रोडक्ट के जरिए हर घर में जगह बनाने वाली अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन सवालों के घेरे में है। दरअसल, कंपनी ने अमेरिकी में लगभग 33 हजार बेबी पाउडर के बोतलों को वापस मंगाया है। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक बेबी पाउडर के नमूनों में एस्बेस्टस की मात्रा का पता लगा है।

एस्बेस्टस एक घातक कार्सिनोजेन है जिससे इंसानों में कैंसर बढऩे का खतरा होता है। यह पहली बार है जब अमेरिका की स्वास्थ्य नियामकों ने प्रोडक्ट में एस्बेस्टस की मात्रा का पता लगाया है। वहीं पहली बार कंपनी ने अपने बेबी पाउडर प्रोडक्ट को बाजार से वापस मंगाया है।



भारत में भी उठे हैं सवाल
भारत में जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी शैंपू में कैंसरकारी तत्व पाए गए थे। बीते अप्रैल महीने में राजस्थान ड्रग कंट्रोल की रिपोर्ट में बेबी शैंपू में कैसरकारक तत्वों की मौजूदगी पाई गई, जिनसे कैंसर हो सकता है। 
WP-GROUP

इसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने राजस्थान के ड्रग कंट्रोलर की रिपोर्ट के आधार पर एक ऑर्डर जारी कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव को लिखा कि जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी शैंपू की बिक्री को अगले नोटिस तक रोकी जाए। इसके साथ ही सभी प्रोडक्ट्स को मार्केट से हटाने का आदेश दिया।

यह भी देखें : 

मोटी फीस लेकर महिला थेरेपिस्ट ने बनाए संबंध…फिर बोली- हुआ RAPE…

Back to top button
close