छत्तीसगढ़स्लाइडर

महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने किया रायपुर स्टेशन का निरीक्षण…अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक…

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी द्वारा रायपुर रेल मंडल के रायपुर स्टेशन का निरीक्षण किया गया एवं रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।



महाप्रबंधक गौतम बनर्जी का ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस द्वारा बिलासपुर से रायपुर आगमन हुआ मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर द्वारा उनका स्वागत किया गया। महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर वेटिंग हाल का निरीक्षण किया, उसमें दी जा रही जन सुविधाओं-शौचालय, स्नानागार की साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया, साथ ही रायपुर स्टेशन पर इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम को देखा, यात्रियों के प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था का जायजा लिया, पूछताछ काउंटर, स्टेशन पर लगे राष्ट्रीय ध्वज एवं महात्मा गांधी की 3डी इमेज सेल्फी प्वाइंट का भी अवलोकन किया। 
WP-GROUP

रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की ,जिसमें सुरक्षित रेल परिचालन, गाडिय़ों की समयबद्धता, रायपुर रेल मंडल में चल रहे विकासात्मक कार्यों, यात्री सुविधाओं के लिए किए जा रहे कार्यों पर अधिकारियों से चर्चा की इस अवसर पर यूनियनों के प्रतिनिधियो ने महाप्रबंधक महोदय से मुलाकात की। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर सहित अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी देखें : 

CM बघेल के बयान पर नेताप्रतिपक्ष कौशिक का पलटवार…डॉ. रमन ने धन नहीं, जनता का आशीष और यश कमाया है…जनता कांग्रेसी की अकड़, अहंकार का नमूना देख रही…

Back to top button
close