देश -विदेशसियासत
भारत के सुरक्षा हालत, कांग्रेस ने मांगा जबाव

नई दिल्ली। भारत के सुरक्षा हालत पर कांग्रेस ने केन्द्र की मोदी सरकार से जबाव मांगा है। इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और पाकिस्तानी एनएसए के बीच हुई मुलाकात का ब्योरा भी उपलब्ध कराने को कहा है। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पत्रवार्ता में कहा कि दोनों मुल्कों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बैंकॉक में मीटिंग हुई है और हम पूरे तरीके से अंधेरे में है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मुलाकात का विवरण देना चाहिए। उन्होंने सोपोर में हुए आतंकी हमले का हवाला देते हुए कहा कि सरकार को देश की सुरक्षा पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम भारतीय जवानों को लगातार खो रहे हैं। पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों की भी शहादत हो रही है। आनंद शर्मा ने आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए सरकार पर नाकामी का आरोप लगाया।