क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : ज्वेलरी दुकान से 5 लाख पार करने वाले 3 पकड़ाए…कर्मचारी ही निकला आरोपी…डुप्लीकेट चाबी बनाकर करता था ये काम…

रायपुर। ज्वेलरी दुकान में 5 लाख रुपये चोरी मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना के सदर बाजार स्थित ज्वेलरी दुकान में हुए नगदी लाखों रूपये की चोरी का खुलासा करते हुये पुलिस ने बताया कि ज्वेलरी दुकान में चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि दुकान का ही कर्मचारी है।

आरोपियों के पास से पुलिस ने नगद 3 लाख 24 हजार रुपए बरामद किया है। आरोपी पहले भी सदर बाजार शांति विजय मार्केट स्थित ज्वेलरी दुकान में 31 जुलाई के रात नकली चाभी बनाकर तिजोरी से नगदी लाखों रूपए पार कर दिया था। इस पूरे घटना का मास्टर माइंड दुकान में काम करने वाला आरोपी गणेश शंकर वर्मा है।

आरोपी गणेश शंकर वर्मा ने अपने अन्य दो साथियों वीरेन्द्र अहिरवार उर्फ विक्की और प्रदीप अहिरवार के साथ अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। आरोपी ने दुकान में काम करने के दौरान ताला और तिजोरी की डुप्लीकेट चाबी बनवा एक साल पहले भी तिजोरी का ताला खोलकर नगदी 5 लाख पार कर दिया था।



इसकी जानकारी किसी को नहीं लगी. तीनों आरोपी है मूलत: झांसी (उ.प्र.) के रहने वाले है। पुलिस को पूछताछ में वह गुमराह करता रहा, लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने अन्य दो साथी वीरेन्द्र अहिरवार और प्रदीप अहिरवार के साथ मिलकर लाखों नगदी रूपये की चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।

आरोपी कई वर्षो से दुकान के काम कर रहा है. काम करने के दौरान उसने दुकान में रखें तिजोरी का चाबी बनवा लिया था व पहले 5 लाख रुपये की चोरी में नही पकड़ जाने पर उसका हौसला और मजबूत हो गया। दोबारा अपने साथियों के साथ चोरी करने की योजना बना डाली।


WP-GROUP

आरोपी ने चोरी करने के लिये अपने साथी वीरेन्द्र अहिरवार उर्फ विक्की एवं प्रदीप अहिरवार को अपने साथ शामिल कर 15 दिन पहले दुकान से छुट्टी लेकर अपने गृह ग्राम चला गया. दुकान की तिजोरी का चाबी वीरेन्द्र अहिरवार उर्फ विक्की एवं प्रदीप अहिरवार को चोरी करने के लिए दे दिया।

जिससे गणेश शंकर वर्मा के उपर कोई भी शक न करें. फि र वीरेन्द्र अहिरवार उर्फ विक्की एवं प्रदीप अहिरवार दुकान का ताला खोलकर अंदर प्रवेश कर तिजोरी के ताले को चाबी से खोलकर नगदी लाखों रूपये चोरी की घटना को अंजाम देकर अपने गृह ग्राम झांसी फरार हो गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नगदी 3 लाख 24 हजार रुपये जब्त कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पत्नी की मौत, पति गंभीर…

Back to top button
close