(बड़ी खबर) VIDEO छत्तीसगढ़ : सोनिया गांधी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से ली सीडब्ल्यूसी की बैठक… शामिल हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू…

रायपुर। एआईसीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्यों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ले रही हैं। बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर बरती जा रही सावधानियां और कांग्रेस शासित राज्यों में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की जा रही है।
देश में कोरोना महामारी इस समय केन्द्र के साथ ही राज्य सरकारों के समक्ष विकट चुनौती बनी हुई है। केन्द्र सरकार जहां महामारी को लेकर सभी तरह के राहत व बचाव कार्य के लिए जी-जान से जुटी हुई है तो वहीं राज्य सरकारें भी इसमें पीछे नहीं है। यह सुखद संयोग भी है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और देश में छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है जहां कोरोना संक्रमण एक तरह से पूरी तरह नियंत्रण में है। कोरबा जिले के कटघोरा को छोडक़र शेष राज्य में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है और राज्य में अब कोई नया पॉजिटिव केस भी सामने नहीं आ रहा है। कोरोना संक्रमण के पूर्ण नियंत्रण में होने के कारण अब जिला प्रशासन ने भी रायपुर जिले में कई व्यापारिक संस्थानों को खोलने की अनुमति दी है। इधर आज एआईसीसी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा देश के सभी सीडब्ल्यूसी सदस्यों से वीडियो कान्फे्रसिंग कर कांग्रेस शासित राज्यों में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की जा रही है। वहीं महामारी से निपटने के लिए की जा रही कार्यवाही की भी समीक्षा हो रही है।





