क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : नौकरी लगाने का झांसा देकर रेस्टारेंट संचालक से हड़प लिए 8.50 लाख रुपए….

रायपुर। रेस्टोरेंट संचालक को नौकरी लगाने का झांसा देकर 8 लाख 50 हजार रूपये की ठगी करने की रिपोर्ट अभनपुर थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बड़े उरला अभनुपर निवासी उत्तम ढीढी 45 वर्ष पिता बंशीलाल ढीढी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि राजिम रोड में जायका रेस्टोरेंट है जिसका देखरेख करता है 2 अक्टूबर को देवचरण टंडन ने प्रार्थी व चेतन बंजारे को नगरी निकाय विभाग में नौकरी लगाने के नाम से चेक के माध्यम से 5,50,000 रूपये एवं नगद 3,00,000 रूपये कुल 8,50,000 रूपये लेकर नौकरी नही लगाया व पैसा वापस नही कर धोखाधड़ी किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 जुलाई 2019 को ग्राम कोलर थाना अभनपुर जिला रायपुर छ.ग. के निवासी देवचरण टंडन पिता मंगल राम टंडन ने नगरी निकाय मंत्री से मेरा घरेलू संबंध होना बताकर प्रार्थी व उसके दोस्त चेतन बंजारे को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर दोनों से बैंक का चेक जो कि चेतन बंजारे का यूनाईंटेड बैंक अभनपुर शाखा खाता क्रं. 1786010152365 का चेक क्रमांक 813863 दिनांक 02.08.2019 को राशि 2,75,000 रूपये का चेक देवचरण टंडन को दिया था।



वहीं प्रार्थी एसबीआई खाता नं. 2035087836 का चेक क्रमांक 995600 का चेक देवचरण के नाम से दिनांक 02.08.201 को राशि 2,75,000 रूपये का चेक हम दोनो ने राजिम रोड स्थित जायका होटल मे चंदूमल राठी उल्बा वाले एवं दिलीप वर्मा पिता स्व. बुलाकी राम वर्मा बडे उरला वाले के समक्ष दिये थे।

20 अगस्त 2019 को दोपहर 03.00 बजे के लगभग देवचरण टंडन ने अभनपुर मे आकर नौकरी लगाने के शेष रकम को मांगे तब हम लोगो ने ग्राम उल्बा के चंदूमल राठी पिता नंद कुमार राठी व उरला निवासी दिलीप वर्मा पिता स्व. बुलाकी राम वर्मा के सामने देवचरण टंडन को जायका होटल राजिम रोड अभनपुर मे चेतन बंजारे ने राशि 1,50,000 रूपये की राशि दोनों ने 1,50,000 रूपये नगद देवचरण टंडन को दिया था।


WP-GROUP

तब देवचरण टंडन ने कहा था कि शेष रकम 75,000 75,000 रूपये नौकरी लगने के बाद देने को कहा। देवचरण टंडन ने इस तरह से नगरीय निकाय में नौकरी लगाने का झांसा देकर दोनों से लाखों रुपये ऐठ लिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी देखें : 

अब कॉलेज तय नहीं कर सकेंगे मेडिकल-इंजीनियरिंग की फीस…ये है सरकार की तैयारी

Back to top button
close