छत्तीसगढ़स्लाइडर

मुंगेली कलेक्टर ने निकाला अनोखा आदेश…मिट्टी के दिए बेचने वाले कुम्हारों को किया प्रोत्साहित…बाजारों में ना ले उनसे कर…

मुंगेली। मुंगेली कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने मिट्टी के दिए बनाने वाले कुम्हारों को प्रोत्साहित करते हुए उनके लिए एक अनोखा आदेश निकाला है। कलेक्टर ने आदेश में मिट्टी के दिए बेचने वाले कुम्हारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखने कहा गया है।





WP-GROUP

साथ ही बाजारों में उनसे किसी भी प्रकार की कर वसूली ना की जाए। दीपावली त्योहार में मिट्टी के दिए जलाए जाते हैं। इसके लिए इन दिनों बाजारों में काफी संख्या में दिए बेचने कुम्हार आ रहे हैं। ये कुम्हार ग्रामीण क्षेत्रों से आकर शहर में दिए बचते हैं। इस दौरान उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

यह भी देखें : 

खनिज विभाग की कार्रवाई से रेत माफियाओं में मचा हड़कंप…3 हाइवा व 12 ट्रैकर जब्त…

Back to top button
close