क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस से 12 हजार सिगरेट के पैकेट जब्त… नॉट फॉर सेल बताकर की गई थी बुकिंग…

रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल आफिस से शनिवार को बड़ी संख्या में सिगरेट के पैकेट जब्त किए गए। मामले में आरपीएफ ने कृष्णानगर, गुढ़ियारी निवासी नितिन ककलानी (30) को गिरफ्तार कर लिया।

आरपीएफ थाना प्रभारी दिवांकर मिश्रा ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के दुर्ग छोर पर दबिश दी गई। वहां पर पांच बंडल संदिग्ध बोरियां मिलीं। यह पार्सल कोरियर गुड्स के नाम से नितिन ककलानी (30) ने रायपुर से भुसावल के लिए बुक कराया था।



बोरियों को खोलने पर 10 कार्टून में 12 हजार सिगरेट के पैकेट मिले। मामले में डिक्लेरेशन फार्म नहीं भरा गया था, वहीं सिगरेट के बदले कोरियर गुड्स लिखा हुआ था।

झूठा विवरण देकर सिगरेट के पैकेट बुक करने के मामले में रेल अधिनियम की धारा 163 के तहत कार्रवाई करते हुए मूलतः चिरमिरी निवासी नितिन ककलानी को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की विस्तृत जांच के लिए जीएसटी एवं कस्टम विभाग को इसकी जानकारी दी गई। मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button
close