छत्तीसगढ़
लेखापाल सस्पेंड दो को शोकाज नोटिस

रायपुर। वित्त विभाग की बैठक में अनिमित्ता पाए जाने के मामले में जोन तीन के लेखापाल सदानंद परमार को नगर निगम आयुक्त रजत बंसल ने सस्पेंड कर दिया हैं। परमार के खिलाफ वित्त विभाग में गड़बड़ी करने की शिकायत आयुक्त को लगातार मिल रही थी। इसी वजह से निगम आयुकत ने सस्पेंड कर दिया वही गड़बड़ी करने के मामले में तीन लोगों को शो काश नोटिस भी जारी किया गया है।





