छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा…केन्द्र सरकार से दुगनी मात्रा में पीडीएस का वितरण कर रही है राज्य सरकार…5 लाख लोगों का बन चुका है एपीएल कार्ड…15 लाख बने नए राशनकार्डधारी…पहले बजट 2770 करोड़ का हुआ करता था… अब पहुंचा 4 हजार…

रायपुर। राशनकार्ड, चना-गुड़ वितरण और आदिवासी महोत्सव को लेकर खाद्य दिवस पर मंत्री अमरजीत भगत सहित उनके विभाग के अधिकारीयों ने पत्रकार वार्ता कर अभी तक के काम काज का लेखा जोखा दिया हैं।

जिसमें कहा गया है कि केन्द्र सरकार से दुगनी मात्रा में पीडीएस का वितरण राज्य सरकार कर रही है। एपीएल कार्ड को लेकर 5 लाख लोगो का कार्ड बन चुका हैं जिसका जल्द ही वितरण शुरू कर दिया जाएगा।



नया यूनिवर्सल पीडीएस सिस्टम लागू किया गया है। जिसमे नया राशनकार्ड बनाया जा रहा है। जिसमें 2 करोड़ से ज़्यादा लोगो की जानकारी एकत्रित की गई है। जिससे कोई भी त्रुटिपूर्ण व्यवस्था न हो उसका ध्यान रखा गया है।


WP-GROUP

15 लाख नए राशनकार्ड धारी बने हैं। वही 12 लाख त्रुटिपूर्ण नाम भी हटाया गया है। खाद्य सुरक्षा को लेकर कॉंग्रेस सरकार सक्रिय है। पहले 2770 करोड़ का बजट हुआ करता था, अब 4 हजार का बजट का प्रावधान है। बजट की कोई कमी नही है।

यह भी देखें : 

शिक्षाकर्मियों को जल्द मिलेगा वेतन…भुगतान के संबंध में पंचायत संचालक ने सभी जिला पंचायत सीईओ को लिखा पत्र…दिया निर्देश

Back to top button
close