क्राइमदेश -विदेश

रैली के दौरान इस सांसद पर युवक ने चाकू से किया हमला…गंभीर रूप से घायल…

मुंबई। शिवसेना के सांसद ओम राजे निंबालकर पर बुधवार को जानलेवा हमला किया गया, जिसमें वह घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि शिवसेना सांसद उस्मानाबाद क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में थे तभी एक युवक ने चाकू से उन पर हमला कर दिया।



चाकू निंबालकर के हाथ में घुस गया जिससे वह गंभीर तौर पर घायल हो गए हैं। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। हमला करने के बाद आरोपी युवक मौके से फरा हो गया है।
WP-GROUP

अचानक आया और फिर भीड़ में गायब
जानकारी के अनुसार युवक अचानक भीड़ से निकल कर आया और सांसद ओम के सामने खड़ा हो गया। इसके बाद उसने चाकू निकाला और उन पर वार किया। बचने के लिए निंबालकर ने अपना हाथ सामने किया तो चाकू उनके हाथ पर लगा। इसके बाद युवक मौका देखकर वहां से फरार हो गया।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः रैली के दौरान शिवसेना सांसद पर युवक ने चाकू से किया हमला, गंभीर रूप से घायल

यह भी देखें : 

इस मामले में पाकिस्तान से पीछे रह गया भारत…जानें क्या है वजह?

Back to top button
close