छत्तीसगढ़सियासत

प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर विपक्ष को दबाने का प्रयास कर रही भाजपा : तिवारी

रायपुर। न्यायालय जाने की सलाह देने वाले संजय श्रीवास्तव के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा है कि रमन सिंह की भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज दबाने के बाद अन्याय कर रही है। अपने अधिकारों का राजनैतिक प्रतिशोध के लिये प्रशासनिक तंत्र का विपक्ष की आवाज को कुचलने इस्तेमाल कर रही है और भाजपा प्रवक्ता न्यायालय जाने की सलाह देते हंै, और अपनी बी टीम (छजकां) से प्रायोजित शिकायत दर्ज करवाकर इस मामले में कार्यवाही को लेकर जितनी तीव्रता दिखाई गई उतनी भूमि मामलों पर प्रदेश में आज तक देखने को नहीं मिला है।

सरकार का दोहरा चरित्र, तानाशाह रवैया, प्रताडऩा, अन्याय के बाद न्यायालय जाने की नसीहत देने को संजय श्रीवास्तव फ्रेम करके रख ले ताकी उन्हें याद रहे अपने यह बयान।
प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारी राजनैतिक कार्यकर्ता की तरह जो कार्य कर रहे है, राजनैतिक तौर पर लड़ नहीं पाने वाले पद का दुरूपयोग कर प्रताडऩा में लगे है। सरकार में बैठे लोग बदले की भावना, कुटरचना रच विपक्ष को दबाने का प्रयास कर रहे है।

यहाँ भी देखे : समस्त संविलियन संग्राम सेनानी शिक्षाकर्मी साथियों को शासकीय शिक्षक बनने की बधाई : विरेन्द्र दुबे

Back to top button
close