छत्तीसगढ़

प्रदेश में पुलिसिया पहरे के बीच पद्यावत रिलीज

रायपुर। लगातार विरोध के बाद आखिरकार छत्तीसगढ़ में गुरूवार को फिल्म पद्मावत रिलीज हो गई। पहले ही दिन इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ नजर आई। दुर्ग में हिन्दु युवा मंच के कार्यकर्ता भारी संख्या में टॉकिज के बाहर विरोध करने पहुंचे। जमकर नारेबाजी की, लेकिन पुलिस की कड़ी सुरक्षा के कारण विरोध की अवाज धीरे हो गई। सुकमा में भारी विरोध के बीच पद्मावत लगी। सिनेमा के सामने सुरक्षा का पहरा लगाया गया है। बताया जा रहा है कि पहले शो में दर्शक नहीं पहुंच पाए हैं। आशंका है कि शायद वे डर की वजह से नहीं आ पाए हैं। दूसरी और क्षत्रिय संगठन के सदस्य एकत्रित हो रहे हैं। बिलासपुर में पद्मावत के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए 36 मॉल ने फिल्म को दिखाने से इनकार कर दिया है। ऐतिहातन के तौर पर पुलिस बल को मॉल में तैनात किया गया है। पुलिस सुरक्षा को लेकर एसपी अमरेश मिश्रा ने बुधवार को राजधानी में बैठक लेकर स्पष्ट कहा था कि हुड़दंगीयों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हर थियेटर और मॉल के बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा रखी गई है ताकि आम दर्शकों को कोई परेशानी न हो। हालांकि इस चेतावनी के बाद भी बजरंग दल के लोगों ने आज मैग्नेटो मॉल में विरोध करने की चेतावनी दी है। पद्मावत का विरोध जताने 24 जनवरी को क्षत्रिय महासभा ने रैली निकाली थी, लेकिन जगह-जगह पुलिस की मुस्तैदी से यह सफल नहीं हो पाया। 25 जनवरी को सुबह के पहले शो में दर्शकों भारी भीड़ देखने को मिली। हालांकि आज भी शांतिपूर्ण तरीके से विरोध चल रहा है, लेकिन कहीं भी अप्रिय घटना नहीं हुई है। पुलिस सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मनवाने चप्पे-चप्पे पर मौजूद है ताकि आदेश की अवहेलना न होने पाए।

Back to top button
close