देश -विदेशस्लाइडर

चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन…12 WhatsApp समूह के संचालकों को नोटिस जारी…प्रचार संबंधी पोस्ट प्रसारित किये जाने की शिकायत पर हुई कार्यवाही…

महाराष्ट्र। निर्वाचन अधिकारियों ने कथित तौर पर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 12 वाट्सऐप समूह के संचालकों को नोटिस जारी किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि नांदेड जिला प्रशासन को इन वाट्सऐप समूहों पर अगले हफ्ते होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले चुनाव प्रचार संबंधी पोस्ट प्रसारित किये जाने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद नोटिस जारी किये गए।



अधिकारी ने कहा कि शिकायतों को देखते हुए नांदेड़ जिले की मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (एमसीएमसी) ने पिछले हफ्ते इन 12 वाट्सऐप समूहों के संचालकों को आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में नोटिस जारी किये थे।

सोशल मीडिया का इस्तेमाल मतदाताओं तक पहुंचने के माध्यम के तौर पर हो रहा है। नांदेड़ के कलेक्टर अरुण डोंगरे ने न्यूज एजेंसी को बताया,हमें इन 12 समूहों के बारे में शिकायत मिली थी कि उन पर चुनाव प्रचार संबंधित पोस्ट प्रसारित की जा रही हैं।


WP-GROUP

इस पर एमसीएमसी ने इन समूह के संचालकों को नोटिस जारी किया है। हमने इन पोस्ट को लेकर उनसे एक हफ्ते के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। निगरानी समिति के एक अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के मुताबिक उम्मीदवार द्वारा एक-एक संदेश भेजने की इजाजत है।

अधिकारियों ने कहा कि वे इस बात की जांच करेंगे कि जिन उम्मीदवारों के संदर्भ में यह पोस्ट की गई हैं, उन्हें इनकी जानकारी है या नहीं। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिये 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को मतों की गणना होगी।

यह भी देखें : 

निकाए एक्ट को लेकर बीजेपी देगी धरना…पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कांग्रेस कर रही है लोकतंत्र की हत्या…देश आगे बढ़ रहा है तब सरकार छत्तीसगढ़ को आदिम युग की तरफ ले जा रही…मो अकबर ने कहा विपक्ष का काम होता है विरोध प्रदर्शन करना…सरकार ले चुकी है फैसला…

Back to top button