
रायपुर। कोरोना महामारी से निपटने चिप्स ने भी अपना योगदान दिया है। चप्स के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने स्वेच्छा से मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक दिन का वेतन जमा करवाया है।
लॉकडाउन में चिप्स द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कोविड-19 की रोकथाम में पूरा सहयोग दिया जा रहा है।
इस दौरान शासन की प्राथमिकताओं और आवश्यकताओं को समझते हुए बिना किसी अतिरिक्त लागत के चिप्स ने इन-हाउस अनेक कार्य सम्पादित किए हैं।
वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा राज्य में उचित समय पर जानकारी पहुंचाने और फिजिकल डिसटेनडिंग का पालन करते हुए राज्य शासन के सभी महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने में सहयोग दिया है।
ई-प्रोक्योरमेंट योजना द्वारा कोरोना वायरस के बचाव से सम्बन्धित निविदाएं सफलतापूर्वक की गई। वेबसाइट का निर्माण कर कोरोना वायरस से सम्बन्धित सभी जानकारी एकत्र कर आम लोगों तक पहुंचाई गई।
इसके अलावा चिप्स के विषय विशेषज्ञ अधिकारियों ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनाई गई राज्य स्तरीय टीम में भी कार्य कर रहे है।